सीएम धामी का दिल्ली दौरा: केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, विकास परियोजनाओं पर चर्चा

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय विद्युत एवं आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।


 

नितिन गडकरी से सड़कों के पुनर्निर्माण पर चर्चा

 

मुख्यमंत्री धामी ने गडकरी को उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र सहित राज्य के कई हिस्सों में हाल ही में आई आपदा के कारण सड़कों और पुलों को हुए भारी नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इन क्षतिग्रस्त ढांचों की जल्द मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार से विशेष सहयोग का अनुरोध किया, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चिकित्सकों को मिली बड़ी सौगात, SD ACP का लाभ देने का फैसला

 

मनोहर लाल खट्टर से विभिन्न परियोजनाओं पर बात

 

मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने ऋषिकेश में ₹547.83 करोड़ की लागत से बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करने की योजना को मंजूरी देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसी तर्ज पर हरिद्वार कुंभ क्षेत्र के लिए ₹315 करोड़ के प्रस्ताव को भी जल्द मंजूरी देने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक में अहम फैसले, कामगारों का मानदेय बढ़ा

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने आगामी कुंभ 2027 को ध्यान में रखते हुए ऋषिकेश, हरिद्वार और टनकपुर में रिवरफ्रंट के विकास के लिए टीएचडीसी से ₹100 करोड़ के सहयोग की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत कम सिबिल स्कोर वाले लोगों को ऋण मिलने में आ रही दिक्कतों को लेकर भी केंद्रीय मंत्री से बात की।

यह भी पढ़ें 👉  अदालत का बड़ा फैसला :काशीपुर के एसडीएम, तहसीलदार और पटवारियों पर लगा आरोप बेबुनियाद, इजराय वाद खारिज

 

भाजपा संगठन के साथ भी बैठक

 

दौरे के दौरान, मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली में भाजपा संगठन की बैठक में भी हिस्सा लिया। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और उत्तराखंड के लोकसभा तथा राज्यसभा सांसद मौजूद रहे।

Ad Ad Ad