CM धामी ने हल्द्वानी से प्रदेशभर के लिए हजारों करोड़ों रुपयों की योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

खबर शेयर करें -

नैनीताल के हल्द्वानी में आयोजित ईजा बैणी महोत्सव में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. महोत्सव की शुरुआत करने के बाद सीएम धामी ने प्रदेश के कई जिलों के लिए वर्चुअली हजारों करोड़ रुपयों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम धामी ने नैनीताल जिले को 700 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर सौगात दी. ऐसे ही उन्होंने बागेश्वर, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार समेत अन्य जिलों में कुल 13 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक, महिला नीति जैसे कई प्रस्तावों हो सकते हे पास

बागेश्वर को 47 करोड़ की योजनाओं की सौगात: हल्द्वानी से सीएम धामी ने वर्चुअली बागेश्वर जिले के 12 विभागों की 47 करोड़ से अधिक की 17 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम धामी ने उद्यान विभाग ने 17 प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया. कार्यक्रम का आयोजन बागेश्वर के नुमाइश मैदान में बहुउद्देशीय शिविर के तहत किया गया.

हरिद्वार को 82.62 करोड़ की योजनाओं की सौगात: ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने नैनीताल से वर्चुअली हरिद्वार जिले की 82.62 करोड़ की 223 योजनाओं का लोकार्पण ओर शिलान्यास किया. इसमें 28.32 करोड़ रुपये की लागत से 39 योजनाओं का लोकार्पण और 54.30 करोड़ रुपये की लागत से 184 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम में मौजूद लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने योजनाओं का भौतिक रूप से शिलान्यास व लोकार्पण किया.

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक, महिला नीति जैसे कई प्रस्तावों हो सकते हे पास

रुद्रप्रयाग को 113 करोड़ की योजनाओं की सौगात: सीएम धामी ने हल्द्वानी से वर्चुअल रुद्रप्रयाग जिले की 85 करोड़ 2 लाख की लागत से 25 योजनाओं का लोकार्पण किया और 28 करोड़ 43 लाख की लागत से 9 योजनाओं का शिलान्यास किया. जिला मुख्यालय के विकास भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री सतपाल महाराज ने उक्त योजनाओं के शिलापट का अनावरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रथ को भी रवाना किया गया.