राजू अनेजा,काशीपुर।किसान स्व. सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण को लेकर सियासत तेज हो गई है। महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अलका पाल ने भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शुचिता और सुशासन का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार को इस मामले में नैतिकता दिखानी चाहिए। उन्होंने उधम सिंह नगर के एसएसपी को जांच पूरी होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और उनके खिलाफ निष्पक्ष जांच बैठाने की मांग की।
अलका पाल ने कहा कि न्याय व्यवस्था भी मृत्यु से पूर्व दिए गए बयान को साक्ष्य मानती है, फिर ऐसे कौन से कारण हैं कि थाना अध्यक्षों और पुलिसकर्मियों को तो निलंबित किया जा रहा है, लेकिन एसएसपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि “बड़ी मछली छोटी मछली को निगल जाती है” वाली कहावत आज सच साबित हो रही है।
कांग्रेस ने सवाल उठाया कि यदि एसएसपी पर लगे आरोप निराधार हैं तो उन्हें स्वयं नैतिक आधार पर जांच पूरी होने तक पद से अलग हो जाना चाहिए था। इससे सच सामने आ जाता और “दूध का दूध, पानी का पानी” हो जाता।
अलका पाल ने दो टूक कहा कि कांग्रेस पीड़ित किसान परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। किसान सुखवंत सिंह द्वारा मृत्यु से पूर्व दिए गए बयान इस बात के स्पष्ट साक्ष्य हैं कि दोषी कौन हैं। इसके बावजूद कार्रवाई में ढिलाई बेहद चिंताजनक है।
उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तराखंड में जंगलराज जैसी स्थिति बनती जा रही है। भू-माफिया और खनन माफिया पूरे प्रदेश को त्रस्त कर रहे हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
अलका पाल ने कहा, “आज प्रदेश की स्थिति अंधेर नगरी, चौपट राजा जैसी हो गई है, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी।”
कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि किसान को न्याय नहीं मिला तो पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन तेज करेगी।
ताजा खबर
- ढाई माह पूर्व सोशल मीडिया से जुड़ी थी जीवन की डोर, आज टूट गई नवविवाहिता की सांसों की डोर
- न्याय की फाइल धूल फांकती रही, आरोपी बेखौफ घूमते रहे, पोस्को के मामले में 5 वर्षों तक दबाए रखा आरोप पत्र
- जनता की सत्ता पर मेयरों का कब्ज़ा ! कुमाऊँ के पांच में से किसी भी नगर निगम ने नहीं बुलाई नियमानुसार बैठकें,जबकि नियमानुसार न्यूनतम छह बोर्ड बैठकों का होता है आयोजन
- हल्दूचौड़ में सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर से लोहार की मौत
- सुखवंत आत्महत्या मामले में कांग्रेस ने खाकी पर लगाए गम्भीर आरोप — एसएसपी को बचाने में जुटी सरकार, जांच तक तत्काल निलंबन हो
- उत्तरायणी कौतिक बिंदुखत्ता : चौथे दिन नृत्य प्रतियोगिता ने मोहा दर्शकों का मन
- सुखवंत के बाद एक और किसान आत्महत्या की कगार पर ! अब एक बुजुर्ग महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर विधायक अरविंद पांडे पर लगाए संगीन आरोप
- खामोश सिस्टम, बुझती जिंदगियां: काशीपुर में अनगिनत ‘सुखवंत’ न्याय के इंतज़ार में,भूमि और लेनदेन विवादों में उलझे पीड़ित
- अपनी ही बेटी से दुष्कर्म करने वाले एयर फोर्स कर्मी को 20 साल की सजा
- नीति आयोग EPI 2024: निर्यात तैयारी में उत्तराखंड बना देश का नंबर-1 राज्य


