कोरोना अपडेट – अब विवाह समारोह में 200 की जगह 100 लोग ही हो सकेंगे शामिल

खबर शेयर करें -

देहरादून: प्रदेश में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिस की रोकथाम के लिए सरकार की सख्ती से पेश आने लगी है।
रविवार को मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर आपातकालीन समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने शादियों में लोगों की अब तक की स्वीकृत संख्या को 200 से घटाकर 100 लोगों के करने के दिशा निर्देश भी जारी किए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोविड 19 के उपचार से संबंधित दवाओं की ब्लैकमार्केटिंग पर प्रभावी रूप से रोकथाम लगाने को कहा। साथ ही मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने के भी दिशा निर्देश जारी किए। जबकि राज्य की सीमाओं पर बाहर से आने वाले लोगों की चेकिंग करने के लिए आवश्यकता अनुसार चेक पोस्ट स्थापित करने को भी कहा। सख्त निर्देश देगी बिना आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के किसी को राज्‍य में प्रवेश की अनुमति न दी जाए।

यह भी पढ़े 👉 पहले वीडियो चैटिंग में युवक का अश्लील वीडियो बनाया, फिर करने लगी ब्लैकमेलिंग 

कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों से आगे की स्थितियों का अवलोकन करने को उसके अनुसार कोविड-19 अस्पताल बनाने के निर्देश भी दिए। साथ ही मास्क पहनने की अनिवार्यता, कोविड 19 के अधिक से अधिक टेस्टिंग पर फोकस करने व प्रत्येक जनपद के वरिष्ठ अधिकारी को चौबीसों घंटे कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों की व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा है।