पहले वीडियो चैटिंग में युवक का अश्लील वीडियो बनाया, फिर करने लगी ब्लैकमेलिंग

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नगर के रामपुर रोड निवासी एक युवक को फेसबुक पर अनजान लड़की से मित्रता करना और उस पर भरोसा कर वीडियो चैटिंग करना महंगा पड़ गया। लड़की ने प्यार की दुहाई देकर लड़के के साथ वीडियो चैटिंग में अश्लील वीडियो बना ली। जिसके बाद वह सीबीआई ऑफिसर बनकर लड़के को ब्लैकमेल करने लगी। फिलहाल युवक की शिकायत पर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।
हल्द्वानी के रामपुर रोड निवासी एक युवक को उसकी फेसबुक आईडी पर पिछले दिनों एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। युवक झट से फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर उससे बातें करनी शुरू कर दी । धीरे-धीरे बातें बढ़ने लगी तो युवती ने युवक को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। मैसेंजर में दिन-रात लंबी बातें होने लगी। इसी दौरान युवती ने वीडियो चैटिंग के दौरान युवक का अश्लील वीडियो बना लिया। जिसके बाद युवती ने लड़के को वह अश्लील वीडियो भेज कर रुपयों की डिमांड शुरू कर दी। नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। यही नहीं युवती अपने आप को सीबीआई अधिकारी बता कर उसे लगातार फोन कर रही है। ठगी का अहसास होने पर हैरान व परेशान युवक पुलिस की शरण में पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस कर्मचारी ने युवक द्वारा बताए गए नंबर पर फोन किया तो युवती ने पुलिस कर्मचारी को मुकदमा दर्ज करने की धमकी तक दे डाली। जब पुलिस कर्मचारी द्वारा सख्ती से पेश आते हुए उसे धमकाया गया तो युवती फोन काट दिया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े 👉 उत्तराखंड बोर्ड ने भी लिया 10वीं की परीक्षा को निरस्त व 12 वीं की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय

लड़कियों से दोस्ती के शौकीन युवाओ का बनाया जा रहा है निशाना

हल्द्वानी: जागरूकता बढ़ने के साथ-साथ साइबर ठग ठगी के नए-नए तरीके लेकर सामने आ रहे हैं। फेसबुक आईडी हैक करने के साथ ही अब लड़कियों से दोस्ती करने के शौकीन लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में।किसी का भी फ्रेंड रिक्वेस्ट आये तो उसकी प्रोफाइल ठीक से चेक किए बिना नहीं एक्सेप्ट करना चाहिए। साइबर अपराधियों का इस मामले में पूरा रैकेट काम कर रहा है।