साइबर ठगों ने रुद्रपुर नगर आयुक्त के बैंक खाते से करीब एक लाख चौरासी हजार रुपए उड़ाए, मामले की जांच शुरू

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: उत्तराखंड में इस बार साइबर ठगों ने रुद्रपुर नगर निगम के नगर आयुक्त को चूना लगाया है. साइबर ठगों ने रुद्रपुर नगर आयुक्त के बैंक खाते से करीब एक लाख चौरासी हजार रुपए उड़ाए लिए है. नगर आयुक्त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने मोबाइल में मैलवेयर सॉफ्टवेयर की मदद से उनके बैंक खाते में लगे पंजीकरण मोबाइल के SMS अपने नंबर में लेते हुए खाते से पैसे उड़ाए है. पुलिस को सौंपी गई तहरीर में नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बताया कि 7 फरवरी 2025 को अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन का अनाधिकृत एक्सेस लेते हुए दो अलग-अलग बैंक खातों से 29 हजार और 1 लाख 55 हजार रुपए निकाल लिए गए.

यह भी पढ़ें 👉  बंद मकान में नवविवाहिता का शव मिलने से सनसनी, पति पर हत्या का केस दर्ज

नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बताया कि साइबरों ने पहले मैलवेयर सॉफ्टवेयर को उनके मोबाइल में स्टाल कर बैंक खाते में दर्ज रजिस्टर मोबाइल नंबर को अपने नंबर अनाधिकृत स्थानान्तरित करके ऐसा किया. नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने आशंका जताते हुए कहा कि अन्य बैंक खातों से भी साइबर ठग भविष्य में धोखाधड़ी कर सकता है. जिसकी शिकायत उन्होंने राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर की है. एसपी सीटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि नगर आयुक्त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  माधवी फाउंडेशन का 70वां नेत्र चिकित्सा शिविर: 60 से अधिक लोगों की आंखों की जांच, 19 का होगा निःशुल्क ऑपरेशन

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें