जेसीबी मशीन पर गिरा मलबा, तीन की मौत

खबर शेयर करें -

 

पिथौरागढ़: तवाघाट-लिपूलेख मोटर मार्ग में घटियाबगड़ के पास सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान अचानक पहाड़ दरकने से जेसीबी मशीन पर मलबा गिरने से तीन लोगो की मौत हो गई।
जिसमे एक जेसीबी चालक एक हेल्पर एक स्थानीय मजदूर शामिल है। बता दें कि पुलिस प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया और मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन जब लोगों को निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी शवो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला लाया जा रहा है जहा पोस्टमार्टम किया जाएगा।
घटना रविवार पूर्वान्ह की है। बीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में स्टेजिंग रिंग लामा निवासी विकास नगर देहरादून, भवान सिंह निवासी सिमखोला धारचूला और तारा सिंह धामी निवासी दार्चुला नेपाल है।
यह भी पढ़ें 👉 जनप्रतिनिधियों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों के लिए नजीर बन रही है महामारी काल में सेंचुरी मिल की पहल
घटना की खबर  मृतकों के परिवार वालों को दे दी गई है, खबर सुनते ही सबके घर में गम का माहौल पसर गया है।