राजू अनेजा,काशीपुर। नगर निकाय चुनाव में विजय हासिल कर काशीपुर के महापौर बने दीपक बाली और 40 पार्षदों को जिलाधिकारी उधमसिंहनगर नितिन सिंह भदौरिया ने क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद अपने संबोधन में मेयर दीपक बाली ने कहा कि आज होने वाली नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में वे अपने संकल्प पत्र का एक वादा पूरा कर देंगे।
शपथ ग्रहण के पश्चात समारोह स्थल पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री बाली ने कहा कि मेरा संकल्प पत्र महज कागज का टुकड़ा नहीं है। आप इसे संभालकर रखिएगा। यदि मैं कुछ भूल जाऊं तो मुझे याद करा देना और संकल्पों को पूरा कर दूं तो मेरी पीठ थपथपा देना। उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त ने बताया कि पहली बैठक में पार्षदों से परिचय होता है, जिस पर उन्होंने कहा कि मेरे संकल्प का क्या होगा। पहला संकल्प पहली बैठक में ही पूरा होगा। दूसरी बैठक में हुआ तो फिर क्या होगा।
श्री बाली ने कहा कि मैंने संकल्प पत्र में 14 संकल्प लिये थे, किंतु 22 पर कार्य करना शुरू कर दिया है। नवनिर्वाचित मेयर ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मैं गुस्सा बहुत करता हूं। साथ ही कहा कि यदि कोई किसी की जगह पर कब्जा करेगा तो गुस्सा क्यों नहीं आयेगा? कोई अधिकारी मेरी जनहित की बात नहीं सुनेगा तो गुस्सा क्यों नहीं आयेगा? दीपक बाली ने कहा कि जब वे शपथ लेने आ रहे थे तो उनकी पत्नी उर्वशी बाली ने उन्हें एक पैन गिफ्ट में दिया और कहा कि इस पैन से काशीपुर के विकास को लिखना। इस पर उन्होंने अपनी पत्नी को आश्वासन दिया कि यह पैन केवल काशीपुर के विकास और उसके आड़े आ रहे लोगों पर कार्रवाई के लिए ही चलेगा। संबोधन के पश्चात मेयर दीपक बाली ने दंडवत प्रणाम कर जनता का आभार व्यक्त किया।
शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा गुंजन सुखीजा, तरुण बंसल, पूर्व मेयर उषा चौधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक, राम मेहरोत्रा, आशीष गुप्ता, उर्वशी बाली, मुक्ता सिंह, इंतजार हुसैन, अमित नारंग, राजकुमार सेठी,मोहन बिष्ट, लवीश अरोरा, राहुल पैगिया, योगेश जिंदल, बांके गोयनका, अमित जिंदल, विकास जिंदल, शरत गोयल, सुरेन्द्र भल्ला, प्रतीक जिन्दल, केपी सिंह, डॉ. रवि सहोता, विकास जैन, सतविंदर सिंह, राजीव परनामी, नवीन अरोरा सीए, प्रियंका अग्रवाल, हर्ष रत्नाकर, चिम्मनलाल छाबड़ा, अशरफ सिद्दीकी, पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन, मंजू यादव, रीति नागर, कविता यादव, जसवीर सिंह सैनी, चौ. समरपाल सिंह, रवि साहनी, शशांक सिंह, मुकेश चावला, गगन कांबोज, मनीष चावला, बिट्टू राणा, चेतन अरोरा, तजिन्दरपाल सिंह, आशीष अरोरा बोबी, अनुराग सिंह, शोभित गुड़िया, डॉ. यशपाल रावत, तेजवीर सिंह चौहान, हर्ष बाली, मुकेश पाहवा, राजू बिष्ट, मुकेश जोशी, डॉ. सतीश अरोरा, राजीव अरोरा बच्चू, अनिल मित्तल, मुकेश जोशी, निशा चौहान, राजीव घई, महेन्द्र खुराना, संजय गुप्ता, जतिन नरूला, प्रभात साहनी, ईश्वर गुप्ता, निखिल सेतिया, प्रशांत पंडित, नितिन गोले, अशोक अरोरा, विनोद नेगी, अभिषेक गोयल, रजत सिद्धू, डीपी सिंह व मेयर दीपक बाली के मीडिया प्रभारी सुरेश शर्मा आदि मौजूद थे।