हल्द्वानी के नामी होटल में रुकी दिल्ली की युवती की होटल के जी एम ने लूटी अस्मत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

A girl from Delhi staying at a famous hotel in Haldwani was raped by the hotel GM, police arrested the accused

खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा,हल्द्वानी।नैनीताल रोड स्थित नामी होटल के जीएम पर दिल्ली की युवती ने शराब के नशे में दुष्कर्म का आरोप लगाया. घटना के बाद आरोपी पीड़िता को होटल में छोड़कर फरार हो गया. बीती देर रात पुलिस ने होटल में पहुंचकर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा. वहीं पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नई GST दरों पर CM धामी ने पीएम मोदी का जताया आभार, कहा- 'यह नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म है'

दिल्ली निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी सहेली हापुड़ निवासी युवती के संग रामनगर व हल्द्वानी के होटल और रिजार्ट में इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है. रामनगर के एक रिजार्ट में काम करने के दौरान उनकी मुलाकात रामनगर के सांवल्दे निवासी युवक से हुई थी. तब युवक रिजार्ट का मैनेजर था. उसके रिजार्ट में उन्हें कई बार इवेंट का काम दिया, अब युवक हल्द्वानी में एक बड़े होटल का जीएम है. आरोप है कि मंगलवार की रात युवक ने उन्हें होटल में इवेंट के लिए बुलाया था, वह अपनी सहेली के संग हल्द्वानी आई, रात को काम करने के बाद युवक ने उसे नैनीताल रोड स्थित एक दूसरे होटल में रूकवा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एसटीएफ ने 8 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा

रात को युवक जबरन उसके कमरे में घुस गया, उसके बाद वहां बैठकर शराब पी और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि रात में ही भोटिया पड़ाव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अस्पताल में युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  चाय बागान में प्लास्टिक के कट्टे में मिला युवती का शव, फैली सनसनी

Ad Ad Ad