प्रहलाद कुंड के सौंदर्यीकरण की मांग, मुख्यमंत्री योगी को लिखा गया पत्र

खबर शेयर करें -

हरदोई: जनपद हरदोई में स्थित ऐतिहासिक प्रहलाद कुंड के संरक्षण और सौंदर्यीकरण की मांग की गई है। प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजा है।


 

कुंड का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व

 

पत्र में कहा गया है कि प्रहलाद कुंड हरदोई की एक अति प्राचीन और ऐतिहासिक धरोहर है, जिसका धार्मिक महत्व भी बहुत अधिक है। समिति का मानना है कि यदि इस कुंड का सौंदर्यीकरण किया जाता है, तो यह न केवल हरदोई के निवासियों के लिए, बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए भी एक बड़ा आकर्षण का केंद्र बन सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मंत्रियों के लिए नया विधेयक: 30 दिन से ज़्यादा हिरासत में रहने पर पद से होंगे बर्खास्त

 

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

 

समिति अध्यक्ष के अनुसार, प्रहलाद कुंड के विकास से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इससे हरदोई की पहचान पूरे प्रदेश और देश में और भी मजबूत होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस ऐतिहासिक धरोहर की गरिमा को वापस लाने और इसके संरक्षण के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा में हंगामा: गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किए तीन विधेयक, जोरदार विरोध, विपक्षी सांसदों ने कॉपी फाड़ी
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, जन सुनवाई के दौरान हुई घटना

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें