पास नहीं फटकेगी गर्मी! 1700 रुपये से भी कम में मिल रहा पोर्टेबल मिनी एसी-पंखा-कूलर

खबर शेयर करें -

उत्तर भारत समेत राजधानी दिल्ली में पारा धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। धूप की तपिश तेज होती जा रही है और भीषण गर्मी का दौर आ गया है। लोग गर्मी से खुद को बचाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। एसी, कूलर और पंखों की बिक्री भी गर्मी में बढ़ जाती है। ऑनलाइन-ऑफलाइन इलेक्ट्रॉनिक कूलिंग आइटम की सेल भी तेज हो जाती है। अगर आप भी गर्मी से बचना चाहते हैं या अपने किसी दोस्त-परिवार को पोर्टेबल एसी, कूलर और फैन गिफ्ट करना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया से Skyup Portable AC को 1700 रुपये से भी कम कीमत पर लिया जा सकता है। जानें इसके बारे में…

ऐमजॉन इंडिया पर उपलब्ध इस पोर्टेबल मिनी एसी को 1698 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आपके पास Amazon Pay ICICI Bank credit card तो 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल जाएगा।

बात करें फीचर्स की तो यह पोर्टेबल डिवाइस एक लाइटवेट पंखा है। कंपनी का कहना है कि ट्रेडिशनल एयर कंडीनशनर की तुलना में यह कम से कम 90 प्रतिशत तक बिजली बताचा है। इस एयर कंडीशनर में पानी होता है और किसी तरह के नुकसानदायक केमिकल नहीं मिलते।

इस पोर्टेबल एयर कंडीशन नेचुरल पानी के साथ ठंडी हवा देता और एक कूलर का भी काम करता है। इसमें 3 Wind Speed Mode मिलते हैं। हाई, मीडियम और लो लेवल के साथ आप अपनी सुविधा के मुताबिक, मोड का चुनाव कर सकते हैं।

बिल्ट-इन कलरफुल और सॉफ्ट एलईडी लाइट्स भी इसमें मिलती हैं। लाइट्स के लिए 7 मोड मिलते हैं। इसमें तीन पावर सप्लाई मोड मिलते हैं। आप चाहें तो इस पोर्टेबल एसी कूलर को मोबाइल डिवाइस के यूएसबी पोर्ट, लैपटॉप आदि से कनेक्ट करके चला सकते हैं।