उत्तराखंड कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं शुरू करने के लिए शिक्षा मंत्री ने दिए यह निर्देश
बागेश्वर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कक्षा एक से कक्षा पांच तक के स्कूलों को खोलने की घोषणा की है। बागेश्वर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में शिक्षा मंत्री कहा कि 15 अप्रैल से राज्य में कक्षा एक से पांच तक के विद्यालय खोल दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूलों में कोरोनावायरस से संबंधित गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
ये भी पढ़े👉सड़क व चिकित्सा के अभाव में डोली में जना बच्चा, नवजात की मौत, महिला की हालत गंभीर
बागेश्वर जनपद के जिला प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा मंत्री पांडे ने भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए भविष्य में जिस तरह की स्थिति बनेगी, उसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। प्राइमरी विद्यालयों को खोलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ने कक्षा छह से 12 तक के विद्यालय तो पहले ही खोल दिए हैं। जिनमें कोरोना संक्रमण से संबंधित गाइडलाइन का पूरा पालन कराया जा रहा है। जिसके चलते माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन व वार्षिक परीक्षाएं भी सुचारु चल रही हैं। सामान्यतः अभी कोरोनावायरस बच्चों से काफी दूर है। इसलिए प्राथमिक विद्यालयों में भी पठन-पाठन शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सामूहिक प्रयास करने के साथ ही सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। साथ ही कहा कि अभी कोरोनावायरस खत्म नहीं हुआ है इसलिए मास्क पहने और दूरी बनाए रखें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें