उत्तराखंड बोर्ड ने भी लिया 10वीं की परीक्षा को निरस्त व 12 वीं की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड बोर्ड ने भी लिया 10वीं की परीक्षा को निरस्त व 12 वीं की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय

देहरादून: कोरोना महामारी के दृष्टिगत परीक्षार्थियों की सुरक्षा और बचाव हेतु उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने तथा कक्षा 12 वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने रविवार को अपनी फेसबुक वॉल के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने तथा कक्षा 12 वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़े- उत्तराखंड में आज मिले 2757 नए कोरोना संक्रमित

बता दें कि इससे पूर्व सीबीएसई दिल्ली द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाई स्कूल की परीक्षा को निरस्त हुआ इंटरमीडिएट की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया था जिसके बाद राज्य सरकार ने भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

चार से 22 मई तक होने वाली थी बोर्ड परीक्षा
देहरादून: उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं इस बार चार मई से शुरू होकर 22 मई तक होने वाली थी। हाईस्कूल की परीक्षा में 148355 व इंटर में 122184 परीक्षार्थी है। जिसमें हाईस्कूल में 145691 संस्थागत व 2664 व्यक्तिगत तथा इंटर में 118135 संस्थागत व 4049 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं।