लाल कुआं में पहली बार युवा कांधो पर शहर की सरकार, युवा जोश और युवा सोच के साथ लालकुआ का कायाकल्प करेंगे युवा चेयरमैन लोटनी

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, लाल कुआं। लाल कुआं की बसासत बसने के बाद आज पहली बार ऐसा मौका आया है जब किसी युवा कांधो पर यहां की  जनता ने लालकुआ की  बागडोर सौपी है।इससे पहले लालकुआ में अभी तक वरिष्ठ जनों को ही लालकुआ का चेयरमैन बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिसमें एक बार महिला अध्यक्ष के रूप में अरुणा चौहान ने अपना कार्यकाल पूरा किया है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर : डॉक्टर प्रेमी के फोन स्विच ऑफ करने पर नर्स ने सुसाइड नोट लिखकर जहर खा उठा लिया आत्मघाती कदम

मात्र 42 वर्ष की उम्र में ही नगर पंचायत लालकुआ के चेयरमैन जैसे बड़े पद पर आसीन हुुुए सुरेन्द्र लोटनी ने सात वार्डों से निर्वाचित हुए 7 युवा सभासदों की टीम के साथ आज पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद अपने संबोधन में कहा कि जिन उम्मीदो के साथ लाल कुआं की जनता ने उन्हें इतना प्यार और स्नेह देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर आसीन किया है वह पूरी तरह से उन पर खरा उतर कर दिखाएंगे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  21 अप्रैल 2025 राशिफल : यात्रा पर जाने वाले हो जाएं सावधान, घट सकती है कोई बड़ी घटना! पढ़ें राशिफल