अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी ट्रैक्टर ट्राली चार घायल चालक की मौत

खबर शेयर करें -

नैनीताल के पापड़ी क्षेत्र मे हो रहे सड़क निर्माण के लिए पत्थर ले जा रहा ट्रैक्टर ट्रॉली शनिवार शाम को अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में ट्रॉली के नीचे आ जाने के कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसमें सवार अन्य चार मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े 👉 बागेश्वर जा रहा डम्पर रातीघाट के पास अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा चालक की दर्दनाक मौत

प्राप्त समाचारों के अनुसार देवीधुरा से फतेहपुर तक सड़क निर्माण का कार्य जारी है, जिस कारण शनिवार शाम उदयपुर कमोला निवासी सागर कुमार ट्रैक्टर ट्रॉली में पत्थर भर फतेहपुर की ओर जा रहा था, लेकिन पापड़ी के करीब पहुंचते ही अचानक चालक ने ट्रैक्टर पर अपना नियंत्रण खो दिया, काफी प्रयास किए जाने के बाद भी ट्रैक्टर नियंत्रण में ना आ पाया और गहरी खाई मैं जा गिरा, जिस कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वह ट्राली में सवार 4 मजदूर घायल हो गए, हादसे की खबर लगते ही सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर तुरंत मौके पर पहुंचे, वहां एकत्रित मजदूरों ने घायलो को जैसे तैसे खाई से ऊपर निकाला लेकिन ट्राली के नीचे दबे हुए होने के कारण वह चालक को बाहर नहीं निकाल पाए तब उन्होंने जेसीबी की मदद से ट्रॉली को सीधा कर चालक को ऊपर निकाला लेकिन वह तब तक अपनी सांसे खो चुका था। सूचना मिलते ही चालक के परिवार जन भी मौके पर पहुंच गए, सदमे में होने के कारण वह कुछ कह ना सके, वही मौके पर पहुंची तल्लीताल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर मोर्चरी में रखवा दिया और रविवार को शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाने की जानकारी भी दी।