पिथौरागढ़: ततैयों के हमले से एक और मौत, एक साल में चार लोगों की गई जान

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में ततैयों का हमला अब जानलेवा साबित हो रहा है। मुनस्यारी के मदकोट क्षेत्र में ततैयों के काटने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जिसका पोस्टमार्टम रविवार को होगा।


 

मदकोट में हुआ हादसा, उपचार के दौरान तोड़ा दम

 

मृतक की पहचान बहादुर सिंह (55) के रूप में हुई है, जो मदकोट से पाँच किलोमीटर दूर अपने गाँव में रहते थे और सिलाई का काम करते थे। शनिवार को जब वह गाँव से मदकोट स्थित अपनी दुकान जा रहे थे, तभी उन पर ततैयों के एक झुंड ने हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारघाटी में शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप, लोगों के प्रदर्शन के बाद हुई गिरफ्तारी

घायल अवस्था में परिजनों ने उन्हें पहले मदकोट अस्पताल पहुँचाया। हालत बिगड़ने पर उन्हें मुनस्यारी और फिर जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर किया गया। अस्पताल पहुँचने के कुछ ही देर बाद बहादुर सिंह ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं : नेशनल हाईवे पर आया हाथियों का झुंड, सड़क पर मचा हड़कंप

 

क्षेत्र में जानलेवा साबित हो रहे ततैयों के हमले

 

यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले एक साल में जिले के विभिन्न हिस्सों में ततैयों के काटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं और चार लोगों की मौत हो चुकी है। एक सप्ताह पहले पिथौरागढ़ नगर के ऐंचोली में भी घास काटने गई एक महिला पर ततैयों ने हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पिछले वर्ष नवंबर में मूनाकोट विकासखंड में भी एक महिला की ततैयों के हमले के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इन घटनाओं ने इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में राजस्व उपनिरीक्षक की संदिग्ध मौत, पत्नी और सास पर मुकदमा दर्ज
Ad Ad Ad