हल्द्वानी : खुले में शौच करने पर टोका तो पेट में घोपा चाकू, आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : खुले में लघु शंका करने से रोकना एक युवक को नागवार गुजरा। मामले में विरोध करने वाली महिला का पक्ष लेने वाले युवक पर आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। हमले में युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया और आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी

राजपुरा वार्ड एक निवासी शालू देवी ने इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी है। शालू का कहना है कि उसके पति विजय कुमार दो दिन पहले रात के समय अपने मित्र के साथ मोहल्ले में ही ठेले पर अंडा खा रहे थे। तभी वहां एक मयंक नाम का युवक पहुंचा और ठेले के सामने खुले में लघु शंका करने लगा। इस पर वहां से गुजरी एक महिला ने आपत्ति जताई। महिला की बात को जायज ठहराते हुए विजय ने उसका पक्ष लिया और मयंक को ऐसा न करने के लिए। इस पर बात बिगड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड एसटीएफ ने फर्जी लोन ऐप ठगी के मास्टरमाइंड को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा, चीन से जुड़े तार

लघु शंका से निवृत्त होते ही मयंक, विजय की ओर दौड़ पड़ा। विजय कुछ समझ पाता, इससे पहले ही मयंक ने जेब से चाकू निकाला और उस पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए। चाकू का एक वार उसके पेट और दो पीठ पर लगे। बुरी तरह लहूलुहान विजय को आनन-फानन में सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल पहुंचाया गया और फिर परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि जान से मारने के प्रयास के आरोप में मयंक नाम के युवक पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में पंचायत चुनाव ड्यूटी से स्कूल शिक्षा पर संकट: 80 से अधिक स्कूलों में सभी शिक्षक चुनाव ड्यूटी पर

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें