हल्द्वानी: नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा, नैनीताल जिले में लगेंगे 162 शिविर, फ्री में होगी अल्ट्रासाउंड के साथ सभी जांचें

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: महिलाओं और आम जनता को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएँ देने के उद्देश्य से नैनीताल जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा’ मनाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण रीना जोशी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इन शिविरों की समीक्षा की।


162 शिविरों में मुफ्त जाँच और दवाइयां मिलेंगी

अपर सचिव रीना जोशी ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान नैनीताल जिले में कुल 162 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें से 3 बड़े शिविर होंगे। इनमें से एक शिविर का उद्घाटन 17 सितंबर को हल्द्वानी के बेस अस्पताल में होगा, जबकि अन्य दो शिविर रामनगर और नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में लगाए जाएंगे। इन शिविरों में आने वाले मरीजों को मुफ्त अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और अन्य जाँचों के साथ-साथ दवाइयां भी मुफ्त में दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन: 'MyModiStory' में सीएम धामी ने साझा किया यादगार किस्सा

स्पेशलिस्ट डॉक्टर रहेंगे तैनात, निजी अस्पतालों की भी मदद ली जाएगी

रीना जोशी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि इन शिविरों में सरकारी और निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी तैनाती की जाए, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इन शिविरों की निगरानी राज्य और केंद्र सरकार दोनों स्तर पर प्रतिदिन की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी अनामिका और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इन शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर चीमा परिवार ने शुभकामनाये देते हुए कहा-धामी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: मकान का छज्जा गिरने से महिला की दर्दनाक मौत, अंबेडकर नगर में हादसा

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें