हल्द्वानी की ‘रबर डॉल’ हर्षिका को ‘योग रत्न’ सम्मान, जीता बेस्ट परफॉर्मेंस का अवॉर्ड

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: ऋषिकुल योगपीठ के तत्वावधान में देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के महा शिखर सम्मेलन में हल्द्वानी की 8 वर्षीय बच्ची हर्षिका रिखाड़ी को ‘योग रत्न’ सम्मान से नवाजा गया है। ‘रबर डॉल’ के नाम से मशहूर हर्षिका ने अपनी अद्भुत योग प्रस्तुति से सभी को हैरान कर दिया और ‘बेस्ट योग परफॉर्मेंस’ का अवॉर्ड भी अपने नाम किया।


 

राष्ट्रीय स्तर पर 30 से ज्यादा मेडल जीत चुकी हैं हर्षिका

 

यह भी पढ़ें 👉  सेप्टिक टैंक में दम घुटने से इंजीनियर और मिस्त्री की मौत

मात्र 8 साल की उम्र में हर्षिका ने योग के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियाँ हासिल कर उत्तराखंड और पूरे भारत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 15 गोल्ड मेडल सहित 30 से ज्यादा मेडल और ट्रॉफी जीत चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें ‘इंडिया प्राउड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’, ‘मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’, ‘स्वर्ण भारत सम्मान’ और ‘योगासन खेल रत्न सम्मान’ जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आप केवल दूध नहीं बेचते, बल्कि समाज और बच्चों के स्वास्थ्य का भविष्य गढ़ते है- दुग्ध संघ की गोष्ठी में बोले युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी

 

योग के साथ पढ़ाई में भी अव्वल

 

हल्द्वानी के रामपुर रोड, देवलचौड़ की रहने वाली हर्षिका, जस गोविन पब्लिक स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा हैं। योग के साथ-साथ वह जिम्नास्टिक में भी कड़ी मेहनत कर रही हैं और अपनी पढ़ाई में भी अव्वल रहती हैं। हर्षिका की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और स्कूल प्रशासन में खुशी का माहौल है। इस कार्यक्रम में हर्षिका के साथ उनके पिता भुवन रिखाड़ी को भी सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एमआईईटी कुमाऊँ कॉलेज ने घोड़ानाल में मनाया साक्षरता दिवस
Ad Ad Ad