देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड में अपने तल्ख तेवर जारी रखे हैं। शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने संकल्प लिया कि वह तब तक माला नहीं पहनेंगे, जब तक उत्तराखंड की धरती से भाजपा की “अंत्येष्टि” नहीं कर देते।
सरकार पर ‘कच्चे चिट्ठे’ और खनन का आरोप
हरक सिंह रावत ने भाजपा पर खनन फंडिंग को लेकर फिर से गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें और छेड़ा गया, तो वह भाजपा के दामन पर ऐसे दाग लगाएंगे जो किसी भी “वॉशिंग मशीन” (ईडी, सीबीआई) से नहीं धुलेंगे। रावत ने दावा किया कि उनके पास उत्तराखंड के सभी भाजपा नेताओं के “कच्चे चिट्ठे” मौजूद हैं।
महेंद्र भट्ट पर सीधा हमला
हरक रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर भी निशाना साधा। उन्होंने याद दिलाया कि जब वह यूपी सरकार में मंत्री थे, तब महेंद्र भट्ट ऋषिकेश में एक एसटीडी-पीसीओ चलाते थे। हरक रावत ने कहा कि बुरे समय में उन्होंने भट्ट का मनोबल बढ़ाया था और आज वह जिस मुकाम पर हैं, उसमें उनका भी आशीर्वाद शामिल है। उन्होंने महेंद्र भट्ट को चुप रहने की सलाह दी और चेतावनी देते हुए कहा, “अभी मैंने तोप के गोले ही दागे हैं।”
लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की सलाह
अपने तीखे बयानों के बीच, हरक सिंह रावत ने भाजपा को सलाह दी कि वह लोकतंत्र की लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से लड़े, न कि ईडी, सीबीआई और पुलिस के दम पर। उन्होंने कहा कि उनके पास मुख्यमंत्री से लेकर सभी नेताओं की फाइलें हैं और राजनीति में कभी सत्ता में तो कभी विपक्ष में रहना पड़ता है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें