हरीश रावत का तीखा वार: ‘टाइगर अभी जिंदा है’, भाजपा को उत्तराखंड में हराने का दावा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सीधे तौर पर सक्रिय न होने के बावजूद भी अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। शुक्रवार को अपने निजी आवास पर पत्रकारों से अनौपचारिक मुलाकात में उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला और मनरेगा (MNREGA) के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा।

💪 ‘टाइगर अभी जिंदा है’

हरीश रावत ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए अपनी राजनीतिक शक्ति का दावा किया। उन्होंने कहा:

“मैं हूं, इसका अर्थ है कि टाइगर अभी जिंदा है। हरीश रावत में अभी भी इतनी शक्ति है कि भाजपा की लुटिया डुबा सकता है। यदि थोड़ा सा भी हवा में परिवर्तन आया तो देखिएगा कि भाजपा को उत्तराखंड में बुरी तरह पराजित करेंगे।”

🚩 मनरेगा और राम नाम पर भाजपा को घेरा

हाल ही में संसद में मनरेगा का नाम बदलने की बहस पर उन्होंने भाजपा के रुख की आलोचना की:

  • राम के भक्त: उन्होंने कहा कि वे स्वयं भक्तवत्सल राजा राम के भक्त और रघुवंशी हैं।

  • गांधी का सम्मान: उन्होंने महात्मा गांधी को दुनिया के अंदर राम का सबसे बड़ा भक्त बताया, जिन्होंने देश को ‘रघुपति राघव राजा राम’ जैसा अमूल्य भजन दिया।

  • नाम हटाने का आरोप: उन्होंने आरोप लगाया कि राम ने हमेशा अपने भक्तों को आगे रखा है, लेकिन भाजपा उनके भक्त (महात्मा गांधी) का नाम समाप्त कर रही है।

  • नया नामकरण: पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आजाद भारत में किसी ने कल्पना की थी कि महात्मा गांधी के नाम पर कोई योजना हो और उसे समाप्त कर दिया जाएगा।

  • ग्राम सरकार की परिकल्पना: उन्होंने कहा कि भाजपा मनरेगा का नाम बदलकर केवल महात्मा गांधी का नाम समाप्त नहीं कर रही है, बल्कि ग्राम सरकार की परिकल्पना को भी समाप्त कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी का औचक निरीक्षण: कोतवाल लाइन हाजिर, पुलिस महकमे में हड़कंप
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 6 साल बाद फिर शुरू हुई हाथी सफारी

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें