लालकुआं में कोरोना संक्रमण से पत्नी के बाद पति की भी मौत

खबर शेयर करें -

लालकुआं। नगर में कोरोना संक्रमण से एक सप्ताह पूर्व मौत के आगोश में समाई महिला के पति ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। गत रात्रि वार्ड नंबर 4 निवासी व्यवसायी की हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। सप्ताह भर पूर्व उनकी पत्नी का भी कोविड-19 के प्रकोप के चलते निधन हो गया था। वही जारी हेल्थ बुलेटिन में शनिवार को कुल 15 लोग लालकुआं, बिंदुखत्ता एवं बरेली रोड क्षेत्र में संक्रमित पाए गये। स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों में कुल 43 लोगों के कोरोना सैंपल लिए।
यह भी पढ़े 👉 सेंचुरी पेपर मिल ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय को दिए 20 बेड
लंबे समय से कोविड-19 संक्रमित हल्द्वानी के निजी अस्पताल में अपना उपचार करा रहे वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसायी मथुरा दत्त भट्ट उम्र 80 वर्ष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। सप्ताह भर पूर्व उनकी पत्नी का भी कोरोना संक्रमण के चलते उपचार के दौरान निधन हो गया था। एक साथ पति पत्नी की असामयिक मृत्यु होने से परिवार में कोहराम मच गया है। इधर शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में मोतीनगर क्षेत्र में एक कोरोना संक्रमित मिला, मोटाहल्दू तीन, हल्दूचौड़ पांच, बिंदुखत्ता एक और लालकुआं में पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित मिले सभी लोगों को परिवार समेत होम आइसोलेट कर दिया गया है।
इधर स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को नैनीताल के बॉर्डर सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट, बिंदुखत्ता स्थित बाजपुर चौराहा और लालकुआं स्थित कोतवाली वाली रोड में कुल 43 लोगों की कोरोना जांच की गई। इस दौरान दो लोगों की रेंडम जांच की तो दोनों पॉजिटिव निकले। जिसमें एक लालकुआं और दूसरा सेंचुरी पेपर मिल का निवासी है।