आगामी मानसून को लेकर नगर निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर,नगर के नाले एवं नालियों की तल्ली ताड़ सफाई करवा कर उन पर कीटनाशकों का कराया छिड़काव

The Municipal Corporation administration is on alert mode regarding the upcoming monsoon, got the drains and drains of the city thoroughly cleaned and pesticides sprayed on them.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर। आगामी मानसून के मौसम को देखते हुए नगर निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है डेंगू एवं मलेरिया जैसी महामारी के बचाव को लेकर नगर निगम की टीम द्वारा नगर के नाले एवं नालियों में साफ सफाई करवा कर उन पर कीटनाशकों का छिड़काव कराया गया तथा मच्छरों से बचने के लिए नगर के प्रत्येक वार्ड एवं गली मोहल्ले में फॉगिंग भी कराई गई।

मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने नगर के विभिन्न वार्डों के नाले एवम नालियों की तल्ली ताड सफाई करा कर उन पर कीटनाशकों का छिड़काव करवाया जिसके बाद गली मोहल्लों में फागिंग भी कराई गई इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने क्षेत्र वासियों से आवाहन करते हुए कहा कि अपने घर आंगन के साथ-साथ अपने गली मोहल्ले को भी साफ व स्वच्छ रखने में नगर निगम का पूर्ण सहयोग दें तथा अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठा का गिला एवं सूखा कूड़ा नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में ही डालें। उन्होंने कहा कि इन दिनों  मच्छरों की तादाद बढ़ जाती है इसलिए
कहीं पर भी पानी को इकट्ठा न होने दे क्योंकि रुके हुए पानी में मच्छर के लारवा पैदा होते हैं उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में वायरल बुखार को देखते हुए पानी उबालकर पीने तथा भोजन एवं खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने एवं बाहर का खुला खाद्य पदार्थ सेवन न करने का आह्वान करते हुए कहा कि मच्छर जनित रोग मलेरिया एवं डेंगू से बचने के लिए बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनाएं,2 दिन तक बुखार न उतरने पर अपने निकटतम चिकित्सक से परामर्श लें। नगर आयुक्त विवेक रॉय ने कहा कि नगर को साफ रखना हम सभी की जिम्मेदारी इसलिये नगर निगम द्वारा चलाऐ जा रहे स्वछता अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दे।