देहरादून में बादल फटा: मेरठ के युवक की मौत, किठौर के मोहल्ला मौसमखानी का था निवासी

खबर शेयर करें -

देहरादून: देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से आई तबाही में मेरठ जिले के किठौर निवासी 19 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने काफी मशक्कत के बाद मलबे से उसका शव बरामद किया। युवक के परिजन शव लेने के लिए देहरादून रवाना हो गए हैं।


 

रात में बादल फटने से आया सैलाब, मलबे में दबकर हुई मौत

 

यह भी पढ़ें 👉  तहसील दिवस में हंगामा: NH के अधिशासी अभियंता ने डीएम के आदेश मानने से किया इंकार, दो अन्य अधिकारियों पर FIR

किठौर के मोहल्ला मौसमखानी निवासी अफजाल का बेटा मोहम्मद कैफ अपने भाइयों के साथ सहस्त्रधारा में रहकर टाइल्स लगाने और पत्थर घिसाई का काम करता था। सोमवार देर रात अचानक बादल फटने से क्षेत्र में सैलाब आ गया, जिसकी चपेट में आकर सैकड़ों मकान ध्वस्त हो गए। बताया गया है कि कैफ भी इन्हीं मकानों में से किसी एक में सोया हुआ था और सैलाब में दबकर उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  मोदी प्रेम में गोल्डी परिवार का अद्भुत समर्पण !70 किलो की प्रतिमा, 500 पन्नों की एल्बम और चांदी के सिक्को के साथ पी एम से मुलाकात का बेसब्री से इंतजार

 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, शव लेने देहरादून रवाना

 

मंगलवार तड़के करीब 5 बजे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को मोहम्मद कैफ का शव बरामद हुआ। शिनाख्त के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। कैफ की मां हसीना का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के सदस्य मंगलवार सुबह देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। इस घटना में कैफ का चचेरा भाई गुड्डू भी घायल हो गया है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 8 कॉमन सर्विस सेंटर सील, अवैध तरीके से चलाए जा रहे थे सेंटर
Ad Ad Ad