हल्द्वानी पंचायत चुनाव: शुरुआती रुझानों में गौलापार से कई ग्राम प्रधान घोषित, लीला बिष्ट जिला पंचायत सीट पर आगे

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: पंचायत चुनाव की मतगणना तेज़ी से जारी है, और हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र से शुरुआती परिणाम सामने आने लगे हैं। अब तक आधा दर्जन से अधिक गाँवों में नई ‘ग्राम सरकारें’ बन चुकी हैं, जिसमें कई ग्राम प्रधान चुने गए हैं।


 

गौलापार से घोषित हुए ग्राम प्रधान:

 

  • ग्राम सभा सुंदरपुर रेकवाल: उमा नीरज ने 140 मतों के अंतर से ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल की है।
  • लछमपुर (गौलापार): तनुजा पांडे ने 125 वोटों से जीत दर्ज की, जिससे ग्रामीण महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
  • जगतपुर (गौलापार): यशवंत सिंह कार्की ने 98 वोटों से विजय प्राप्त की है।
  • नया गांव कटान प्रधान पद: गजेंद्र प्रसाद लगभग 90 वोटों से विजयी रहे हैं।
  • खानवाल कटान प्रधान पद: पूनम जांगी ने जीत दर्ज की है।
  • आमखेड़ा चोरगलिया ग्राम प्रधान: गीता बुघानी ने जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में बीसीए छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

 

जिला पंचायत सदस्य सीट पर मुकाबला

 

जिला पंचायत सदस्य सीट पर लीला बिष्ट करीब 500 से ज़्यादा वोटों से आगे चल रही हैं, जबकि भाजपा अधिकृत प्रत्याशी अनीता बेलवाल पीछे चल रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025: मतगणना शुरू, 32,580 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

मतगणना कार्य अत्यधिक तत्परता के साथ मतदान कर्मियों द्वारा किया जा रहा है, और जल्द ही अन्य क्षेत्रों के परिणाम भी सामने आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए बड़े कदम, नए मानक और बालवाटिका-3 का होगा संचालन