लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का हो जाएगा इतना बुरा हाल, जितना इतिहास में कभी नहीं हुआ, नए सर्वे ने दी बैड न्यूज

खबर शेयर करें -

लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ ही हफ्तों का समय बचा है. ऐसे में सभी दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगे हैं. पिछले दो लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हारने वाली कांग्रेस अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है.

इतना ही नहीं पार्टी ने कई क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन भी किया है. इसके बावजूद ओपनियन पोल में कांग्रेस को झटका लगता नजर आ रहा है.

इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के अनुसार कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में अपना सबसे खराब प्रदर्शन कर सकती है. दरअसल, ओपिनियन पोल में कांग्रेस को महज 37 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. अगर ऐसा होता है तो यह कांग्रेस के इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन होगा.

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने नैनीताल जिले में 15 ब्लॉक और नगर प्रभारी चुने, लालकुआं-बिंदुखत्ता में संजय किरौला को दी गई जिम्मेदारी

98 सीटों पर सीमित रह जाएगा इंडिया अलायंस
सर्वे में कहा गया है कि मोदी सरकार से मुकाबला करने के लिए बनाया गया इंडिया गठबंधन केवल 98 सीटों तक ही सिमट कर रह जाएगा. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के 378 सीटें जीतने की संभावना है.

कांग्रेस का सूपड़ा साफ
ओपिनियन पोल के मुताबिक कांग्रेस का गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान की हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में सूपड़ा साफ होता दिखाई दे रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी इन सभी राज्यों में क्लीन स्वीप कर सकती है.

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने नैनीताल जिले में 15 ब्लॉक और नगर प्रभारी चुने, लालकुआं-बिंदुखत्ता में संजय किरौला को दी गई जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 1 सीट
ओपनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को यूपी में सबसे शानदार जीत मिल सकती है. यहां बीजेपी अपने दम पर 74 सीटें जीतने का अनुमान है. वहीं, एनडीए में शामिल आरएलडी और अपना दल भी 1-1 सीटें जीत सकती हैं. सर्वे में समाजवादी पार्टी 2, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को 1-1 सीट मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने नैनीताल जिले में 15 ब्लॉक और नगर प्रभारी चुने, लालकुआं-बिंदुखत्ता में संजय किरौला को दी गई जिम्मेदारी

2014 और 2019 चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस ने 2014 के लोकसभा चुनावों में केवल 42 सीटें जीती थीं, जबकि 2019 में उसने अपनी संख्या में सुधार किया और 52 सीटें जीतने में सफल रही. हालांकि, ओपिनियन पोल में ग्रैंड ओल्ड पार्टी आगामी आम चुनाव में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन दर्ज करती दिखाई दे रही है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad