
काशीपुर। न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे में गवाही देने के नाम पर ग्रामीण व उसकी पुत्री को लगातार डराने धमकाने एवं जान से मारने की धमकी देने पर पीड़ित ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
आईटीआई थाना क्षेत्र के शिवलालपुर अमदण्डा निवासी करतार सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए भाजपा नेता सतविंदर सिंह पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ग्राम शिवलालपुर अमरझंडा थाना आई० टी० आई० जिला उधम सिंह नगर का निवासी है। उसने एक मुकदमा सतविन्दर सिंह पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी ग्राम शिवलालपुर अमरझंडा थाना आई० टी० आई० के विरुद्ध एफ0 आई0 आर0 नं0-58/2020 धारा 354, 506 आई० पी० सी० थना आई0टी0आई0 में दर्ज कराया और उपरोक्त मुकदमा फौजदारी वाद संख्या- 55/2021 सरकार बनाम सतविन्दर सिंह माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर में विचाराधीन है। उपरोक्त बाद में दिनाँक 22.05.2023 गवाही हेतु नियत है। अभियुक्त सतविन्दर सिंह, प्रार्थी को लगातार अनेकों प्रकार से प्रलोभन तथा बात ना मानने पर जान से मारने की धमकियां दे रहा है। प्रार्थी ने उसके प्रलोभनों को मना कर दिया, तत्पश्चात सतविन्दर स्वयं एवं कुछ अन्य लोगों को लेकर प्रार्थी की पुत्री / पीड़िता लक्ष्मी के घर जाकर डरा धमका कर गवाही देने से मना कर रहा है। प्रार्थी अपनी पुत्री लक्ष्मी की शादी रोहित पाल पुत्र श्री यादराम अलीगंज थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से कर चुका है। प्रार्थी की पुत्री लक्ष्मी के घर तथा उसके रिस्तेदारों पर सतविन्दर सिंह, सतविन्दर के भाई कलविन्दर सिंह, कुवरपाल व अन्य लोग मुकदमा वापस लेने का लगातार दबाव बना रहे हैं। अभियुक्त सतविन्दर थाना काशीपुर से अपराध संख्या 124 /2023, धारा 8/18 एन० डी० पी० एस० के मुकदमें में जेल से बाहर आया हैं, और सतविन्दर धमकी दे रहा है, प्रार्थी ने घटना की रिर्पोट दिनांक 04.05.2023 को थाना आई०टी०आई उधमसिंहनगर को दी थी, किन्तु कोई कार्यवाही ना होने के कारण प्रार्थी ने एक परिवाद न्यायालय काशीपुर में सतविन्दर आदि के विरूद्ध दायर किया जो कि विचाराधीन है। अपराधी सतविन्दर सिंह को भारतीय जनता पार्टी द्वारा महामंत्री भाजयुमो काशीपुर ग्रामीण मण्डल बनाकर गुण्डागर्दी, जान से मारने की धमकी लगातार दे रहा है, कि यदि मेरा कहना नहीं माना तो जो मेने कहा उसे पूरा कर देगा, उत्तराखण्ड प्रशासन उसके कहने पर चलता है।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

