बाजपुर स्थित पंजाब के विधायक के फार्म हाउस पर आयकर विभाग का छापा, फार्म हाउस पर मुंशी और फार्म के एकाउंटेंट से पूछताछ

Income Tax Department raided the farm house of Punjab MLA in Bazpur, interrogated the clerk and accountant of the farm house.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,बाजपुर।पंजाब के कपूरथला से विधायक गुरजीत सिंह राणा के बाजपुर स्थित फार्म हाउस पर गुरुवार को आयकर अधिकारियों टीम ने छापेमारी की।  सुबह इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम सीआरपीएफ के साथ कई गाड़ियों में बाजपुर के गांव विक्रमपुर स्थित राणा फार्म हाउस पहुंची। टीम ने फार्म हाउस का मुख्य गेट बंद करा दिया। छापे की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया।

गुरजीत सिंह राणा पंजाब के उद्योगपति हैं। बाजपुर स्थित राणा फार्म हाउस पर परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता है, सभी लोग पंजाब में हैं। फार्म हाउस की देखभाल उनके भाई राणा रंजीत सिंह करते हैं। फार्म हाउस पर मुंशी और फार्म के एकाउंटेंट से पूछताछ करने के साथ ही दस्तावेजों को खंगाला । स्थानीय पुलिस ने इस बारे में किसी तरह की जानकारी न होना बताया।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में 27 सालों का सूखा दूर कर भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर, सशक्त नेतृत्व और चुनावी रणनीति के साथ भाजपा ने दिल्ली में चुनावी किले को किया फतह

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें