भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया, सेमीफाइनल का टिकट कटाया
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 का तीसरा और आखिरी मैच सेंट लूसिया में खेला गया.
भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने खूंखार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को बुलाया. सुबह बारिश हुई लेकिन अब खबर ये है कि बारिश अब थम गई . रोहित शर्मा ने इस विश्व कप का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया जहां उसका सामना इंग्लैंड से 27 जून को होगा.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया, सेमीफाइनल का टिकट कटाया
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 42 रन से पराजित किया. सुपर 8 के अपने तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित ने बेजोड़ पारी खेली. भारत की ओर से रखे गए 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट पर 181 रन ही बना सकी. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए जबकि कुलदीप यादव के खाते में दो विकेट गए.
भारत की तरफ से अर्शदीप ने 37 रन देकर तीन जबकि कुलदीप यादव ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए. अक्षर पटेल (21 रन पर एक विकेट) और जसप्रीत बुमराह (29 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. रोहित ने इससे पहले 41 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों से 92 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे भारत ने पांच विकेट पर 205 रन का मौजूदा टूर्नामेंट का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. उन्होंने ऋषभ पंत (15) के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 38 गेंद में 87 रन की साझेदारी की. सूर्यकुमार यादव (31), शिवम दुबे (28) और हार्दिक पंड्या (नाबाद 27) ने भी उपयोगी पारियां खेली.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट चटकाए लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए. स्टार्क ने 45 जबकि स्टोइनिस ने 56 रन लुटाए. जोश हेजलवुड ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर एक विकेट चटकाया. पैट कमिंस ने भी चार ओवर में 48 रन खर्च किए जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें