कुछ और राहत के साथ एक सप्ताह और बढ़ा कोविड कर्फ्यू , देखे क्या है नियम

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कुछ और रियायत देते हुए कोविड कर्फ्यू की अवधि एक सप्ताह बढ़ा दी है। 29 जून सुबह छह बजे तक रहेगा कर्फ्यू। सप्ताह में पांच दिन सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खुलेगा बाजार। होटल, बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति। सरकारी कार्यालय भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दी जानकारी। कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंस की अनिवार्यता रहेगी।
यह भी पढ़े- खटीमा में पत्नी ने पति पर अश्लील मैसेज भेजने पर किया मुकदमा

एक जुलाई से खुलेगी चार धाम यात्रा

देहरादून। सरकार ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा खोलने का निर्णय लिया। एक जुलाई से चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिलो के निवासियों को कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट के साथ धामो में दर्शन की अनुमति। इसके बाद 11 जुलाई से अन्य जिलों के लिए खोली जाएगी यात्रा। इसमें भी कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी। सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी।