लालकुआं: घने कोहरे और शीत लहर के चलते एक माह के लिए आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्त

खबर शेयर करें -

लालकुआं, 23 जनवरी, 2025। वर्तमान में क्षेत्र में पड़ रही भारी शीत लहर तथा जबरदस्त कोहरे को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की संरक्षा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई यात्री एवं एक्सप्रेस गाड़ियों को अगले एक माह के लिए निरस्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम-नैनीताल NH डबल लेन निर्माण: भूमि अधिग्रहण की बड़ी बाधा पार

परिचालनिक कारणों से यह निरस्तीकरण 25 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी, 2026 तक प्रभावी रहेगा।

❌ निरस्त की गई गाड़ियाँ (25 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी, 2026 तक)

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम
55311 कासगंज-लालकुआं सवारी गाड़ी
55309 लालकुआं-काशीपुर सवारी गाड़ी
55305 काशीपुर-रामनगर सवारी गाड़ी
55306 रामनगर-काशीपुर सवारी गाड़ी
55310 काशीपुर-लालकुआं सवारी गाड़ी
15062 लालकुआं-कासगंज एक्सप्रेस गाड़ी
यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: वीडियो गेम खेलते बच्चे के जरिए साइबर ठगी, पिता के खाते से ₹2 लाख उड़ाए गए
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत बाईपास निर्माण: 1882 पेड़ों का कटान जल्द होगा शुरू

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें