लालकुआं: इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में लगी भीषण आग, एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान
लालकुआं: यहाँ गौला रोड स्थित शहीद स्मारक के समीप प्रेम ट्रेडर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में शोरूम में रखी एक करोड़ रुपये से अधिक की इलेक्ट्रिक स्कूटी और बैटरियां जलकर खाक हो गईं।
कैसे हुआ हादसा?
रात करीब 2 बजे से 2:30 बजे के बीच शोरूम में आग लगी। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इलेक्ट्रिक बैटरियों के फटने की तेज आवाज़ सुनी और तुरंत शोरूम के मालिक प्रेमनाथ पंडित को सूचना दी। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को भी इसकी जानकारी दी। सूचना पर हल्द्वानी से दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुँचीं।
तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
दमकल कर्मियों को आग बुझाने में करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान, शोरूम में रखी 150 से अधिक स्कूटी और 40 लाख रुपये से ज्यादा की इलेक्ट्रिक बैटरियां पूरी तरह जल गईं। इस अग्निकांड से मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें