किच्छा की लूटेरी दुल्हन: पहले शादी, फिर विदाई और सुहागरात के बाद खौफनाक कांड… ऐसी दुल्हन से तो भगवान बचाए!

खबर शेयर करें -

मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़ करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में लूटी गई सोने और चांदी की ज्वैलरी और नगदी बरामद की गई है.

आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

इस गैंग का खुलासा जिले तितावी थाने के गांव खेड़ी दूदाधारी निवासी बादल के शिकायत के बाद पुलिस ने किया है. उसकी शादी 1 मार्च को उत्तराखंड के उधम सिंह निवासी निक्की के साथ हुई थी. लेकिन शादी की रात ही लुटेरी दुल्हन घर का सारा सामान समेट कर फरार हो गई थी.

इस मामले में पीड़ित परिवार द्वारा तितावी थाने में लिखित शिकायत दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 406 और 420 में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

इनमें लुटेरी दुल्हन निक्की सहित उसके गैंग की आशा, ओमवती, कृष्णा, नन्हे, इरशाद और कविता शामिल हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई लोगों को उन्होंने अपना शिकार बनाया है. अभी तक ये लोग पुलिस की पकड़ में नहीं आए थे.

पुलिस के मुताबिक, लुटेरी दुल्हन गैंग के लोग जरूरतमंदों को अपनी जाल में फंसाते थे. निक्की से उनकी शादी करा देते थे. वो सुहागरात को ही घर का सारा सामान समेट कर फरार हो जाया करती थी. गैंग के अन्य सदस्य शादी से लेकर भागने तक में उसकी मदद करते थे.

इस घटना के बारे में एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि थाना तितावी पुलिस के द्वारा लुटेरी दुल्हन गैंग का एक भंडाफोड़ किया गया है. यह गैंग एक खास तरीके से कार्य करता था. लोगों को अपनी जाल में फंसाकर लूट लेता था.

एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने आगे बताया कि गैंग के लोगों में से कोई निक्की की मां, कोई पिता, कोई भाई के साथ रिश्तेदार बन जाते थे. इसके बाद रीति रिवाज से धूमधाम से शादी रचाई जाती थी. बाकयदा लड़की की विदाई कराई जाती थी.

ससुराल जाने के बाद सुहागरात को ही लुटेरी दुल्हन घर में हाथ साफ करके अपने गैंग की सहायता से फरार हो जाती थी. इसी प्रकार की एक घटना की तहरीर थाना तितावी पर 1 मार्च को प्राप्त हुई थी. इसके बाद पुलिस जांच कर करके गैंग को सदस्यों को धर दबोचा है.

पुलिस के मुताबिक, इन अभियुक्तों का जब आपराधिक इतिहास का खंगाला गया तो पाया गया कि ये लूट और बाइक चोरी के मामलों में भी संलिप्त रहे हैं. इनके पूछताछ से पता चला है कि इन्होंने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फर्जी शादियां की हैं.

ये अपने शिकार को मैन्युअली ही टारगेट करते थे. कुछ मीडिएटर बनकर आते और शादी की चाहत रखने वाले लोगों को अपनी जाल में फंसा लेते थे. बताते चलें कि वेस्ट यूपी, हरियाणा और राजस्थान में लुटेरी दुल्हन के कई मामले सामने आ चुके हैं.