पौड़ी : सीएम योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में पहुंचे अपने पैतृक गांव, प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने भी दुल्हन को दिया आशीर्वाद

खबर शेयर करें -

देहरादून: पौड़ी का पंचूर गांव इन दिनों सुर्खियों में है. इसके सुर्खियों में आने का कारण यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ हैं. दरसअल, पौड़ी का पंचूर गांव योगी आदित्यनाथ का पैतृक गांव है. इसी गांव में उनकी भतीजी की शादी हो रही है. जिसमें शिरकत करने के लिए योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे हैं. आज शाम पंचूर गांव में योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी संपन्न हो गई. इस शादी में योगी आदित्यनाथ के साथ सीएम धामी, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें 👉  केजरीवाल और सिसोदिया चुनाव हारे, मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव जीत कर बचाई आप की लाज

बता दें भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए योगी आदित्यनाथ 6 फरवरी की सुबह पंचूर गांव पहुंचे. जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के साथ मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने गांव का दौरा भी किया. जिसमें उन्होंने गांव के बच्चों और बुजुर्गों से मुलाकात की. गांव के बाद योगी आदित्यनाथ ने दूसरे कार्यक्रमों में भी शिरकत की.

जिसमें उन्होंने सबसे पहले देश के प्रथम CDS ‘पद्म विभूषण’ जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ भी किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को अन्नदाता किट भी बांटी. साथ ही आनंद सिंह बिष्ट स्मृति तिरंगा पार्क का उद्घाटन भी किया.

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर के महापौर बने दीपक बाली ने 40 पार्षदों के साथ ली पद और गोपनीयता की शपथ, बोर्ड की पहली बैठक में ही जनता से दाखिल खारिज समाप्त करने के वायदे को पूरा कर रचा इतिहास

इसके बाद आज शाम वे शादी के कार्यक्रम में शामिल हुये. आज देहरादून से उनकी भतीजी की बारात आई. योगी आदित्यानाथ ने बारात का स्वागत किया. योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी में शिरकत करने के लिए प्रदेश के कई दिग्गज नेता भी पहुंचे. इनमें स्थानीय विधायक, कैबिनेट मंत्री, सीएम धामी, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे. सभी ने वर वधू को आशीर्वाद दिया.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में शराब घोटालो के आरोपी रहे पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मात्र 600 वोट से चुनाव हारे,बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवा ने उन्हें 600 वोटों से पटखनी दी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें