बीच सड़क दुपट्टा खींचा, हादसे में छात्रा की मौत, पुलिस ने किया मनचलों का एनकाउंटर

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में सरेराह लड़की से छेड़छाड़ करने वाले बदमाशों ने एक बार फिर दुस्साहस करने की कोशिश की. इस बार आरोपियों ने हाथापायी करते हुए पुलिस की बंदूक छीन कर भागने की कोशिश की.

पुलिस ने भी समय रहते जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश जख्मी हो गए. गोली इन बदमाशों के पैर में लगी है. बदमाशों ने यह हरकत उस समय की, जब इन्हें कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस इनका मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले जा रही थी.

शनिवार को इन बदमाशों ने सरेराह एक लड़की का दुपट्टा खींचा था. इन बदमाशों की हरकत की वजह से लड़की सड़क पर गिर गई थी और चोट लगने से उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को ही तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया था.

यह भी पढ़ें 👉  सीजफायर के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान ने दिखाई थी कायरता , मिला करारा जवाब; 5 प्वाइंट में समझिए रात में बॉर्डर पर क्या-क्या घटा

पुलिस के मुताबिक, मेडिकल के लिए ले जाते वक्त रास्ते में तीनों ने बसखारी के पास पेशाब करने के लिए गाड़ी रुकवाई. इसी बीच, आरोपी पुलिसकर्मियों की बंदूक छिनकर भागने लगे. इस दौरान आरोपी पुलिस को भी निशाना बनाते हुए गोली चलाने लगे.तभी पुलिसकर्मियों को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. पुलिस की गोली में दो आरोपी जख्मी हो गए.

दो आरोपी जख्मी हो गए

पुलिस की गोली लगने से दो आरोपी जख्मी हो गए. उनके नाम शाबाज़ और फ़ैसल हैं.शुक्रवार को हंसवर थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा दोपहर में कॉलेज से पढ़ कर साइकिल से अपने घर आ रही थी. इसी बीच, छात्रा जैसे ही हीरापुर बाजार के पास पहुंची, बाइक से तीन मनचले उसके साइकिल के पीछे आ गए.

यह भी पढ़ें 👉  अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प का दावा-भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम को तैयार

छात्रा का खींचा था दुपट्टा

इसके बाद तीनों छात्रा से अभद्रता करने लगे और उसका दुपट्टा खींच दिया. इस बीच, छात्रा की साइकिल अनियंत्रित हो गई और वह जमीन पर गिर गई. तभी पीछे से आ रही एक बाइक छात्रा पर आकर चढ़ गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी और बाद में उसकी मौत हो गई.

घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड

वहीं, यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेते हुएपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

यह भी पढ़ें 👉  भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हुआ सीजफायर? ट्रंप का क्या रोल? 20 मिनट की वो पूरी कहानी जानिए

मनचलों को पैर में लगी गोली

वहीं, छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया था कि आरोपी पहले भी उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर चुके थे. इसकी शिकायत पुलिस में भी कराई गई थी. लेकिन, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. हसवर थाना अध्यक्ष रितेश पांडे के मुताबिक, परिजनों की शिकायत पर शाहबाज, अरबाज और फैसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों मनचलों को पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad