गौला नदी में खनन संकट: 4500 गाड़ियाँ आरबीएम लादकर फँसीं, खनन व्यवसायियों ने बताया ‘लापरवाही’

खबर शेयर करें -

लालकुआं: गौला नदी में खनन निकासी शुरू होने के बाद से ही वाहन स्वामियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आज भी गौला नदी के अधिकांश गेटों से 4500 गाड़ियाँ आरबीएम (रिवर बेड मटेरियल) लादकर बाहर नहीं निकल पाईं और नदी के अंदर ही खड़ी रहीं।

अधिकारियों ने इस समस्या को तकनीकी खामी बताया है, जबकि खनन व्यवसायियों ने इसे अधिकारियों की बहुत बड़ी लापरवाही करार दिया है।

🚛 विभिन्न गेटों पर फँसे वाहनों की संख्या

गौला और नंन्धौर नदियों में आज शाम तक निकासी गेट के अंदर ही लोड गाड़ियाँ फँसी रहीं:

यह भी पढ़ें 👉  सुखवंत के बाद एक और किसान आत्महत्या की कगार पर ! अब एक बुजुर्ग महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर विधायक अरविंद पांडे पर लगाए संगीन आरोप
गेट का नाम फंसे वाहनों की संख्या
शीशमहल गेट 525
इंदिरानगर गेट 600
आंवला चौकी गेट 540
गोरापड़ाव गेट 900
लालकुआं गेट 650
देवरामपुर गेट 350
हल्दुचौड़ गेट 400
बेरीपड़ाव गेट 600
मोटाहल्दू गेट 569
कुल वाहन 4500

🗣️ अधिकारियों और व्यवसायियों का मत

पक्ष कारण/कथन
वन विकास निगम (डीएम धीरेश बिष्ट) खनन विभाग के ई-रवन्ना वाले सर्वर में दिक्कत चल रही है, जिसके चलते निकासी धीमी है। उन्होंने बताया कि आज 4500 वाहन फंसे हैं, जो कल निकलेंगे। (उन्होंने जिला खान अधिकारी को पत्र भेजा है)।
जिला खान अधिकारी उनका कहना है कि सर्वर की समस्या का समाधान हो चुका है, परंतु इसके बावजूद भी एक वाहन निकालने में 10 मिनट से अधिक समय लग रहा है।
खनन समिति अध्यक्ष (रमेश जोशी) उन्होंने इसे विभागीय अधिकारियों की लापरवाही एवं उदासीनता बताया। उनके अनुसार, वाहन स्वामियों को एक दिन आरबीएम लाने के लिए 2 दिन तक नदी के भीतर रुकना पड़ रहा है।
समस्या का एक अन्य कारण (रमेश जोशी) वन निगम ने गाड़ी की आरसी के अनुसार वजन लाने को कहा है। इससे तौल कांटों पर वाहनों को बार-बार खनन सामग्री उतारना पड़ रहा है, जिससे हमेशा जाम रहता है और गाड़ियाँ अंदर फँसी रहती हैं।
यह भी पढ़ें 👉  खामोश सिस्टम, बुझती जिंदगियां: काशीपुर में अनगिनत ‘सुखवंत’ न्याय के इंतज़ार में,भूमि और लेनदेन विवादों में उलझे पीड़ित

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी कौतिक बिंदुखत्ता : चौथे दिन नृत्य प्रतियोगिता ने मोहा दर्शकों का मन

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें