मोतीनगर से लापता नाबालिग बालिका बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

लालकुआं: बरेली रोड क्षेत्र से लापता हुई 12 वर्षीय नाबालिग बालिका को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने बहला फुसलाकर बालिका को भगाने वाले नामजद आरोपी युवक आलोक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट और धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बरेली रोड स्थित एक स्टोन क्रेशर में मजदूरी करने वाले एक ग्रामीण की 12 वर्षीय पुत्री गत सात जनवरी को लापता हो गई थी। बालिका के पिता ने अगले ही दिन क्रेशर परिसर में रहने वाले 32 वर्षीय युवक आलोक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसके बाद से कोतवाल बृजमोहन सिंह राणा के निर्देश पर पुलिस टीम बालिका की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को पुलिस टीम ने दिल्ली से बालिका को बरामद करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। बालिका का चिकित्सकीय परीक्षण व बयान दर्ज कराए गए हैं। जिसके आधार पर आरोपित के खिलाफ खिलाफ पाक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया। बालिका की बरामदगी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। पुलिस टीम में हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज शंकर नयाल, एसआई वंदना, राजेंद्र सिंह धामी, विनोद नाथ शामिल रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत मामले पर चार माह बाद जागी पुलिस, कोर्ट के आदेश पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें