नैनीताल सीट, अब सरिता ने किया टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ने का ऐलान

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य व नैनीताल विधायक संजीव आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के बाद राजनीति की फिजा में गर्माहट पैदा हो गई है। टिकट के दावेदारों व उनके समर्थकों में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में पूर्व विधायक सरिता आर्या ने टिकट नहीं दिए जाने की स्थिति में पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है।
यशपाल के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले हरीश रावत अभी तो यह शुरुवात है!
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व नैनीताल के विधायक संजीव आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के बाद सोमवार को पूर्व विधायक सरिता आर्य ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और विधायक संजीव आर्य के कांग्रेस में शामिल होना कांग्रेस के हित में है। उनकी घर वापसी से कांग्रेस की स्थिति और सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व से क्या शर्त रखी है यह उन्हें नहीं पता है मगर नैनीताल विधानसभा सीट से टिकट को लेकर वह कोई समझौता नहीं करेंगी। बीते साढ़े चार वर्षों में उन्होंने नैनीताल सीट को मेहनत से सींचा है। यदि शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो वह पार्टी छोड़ देंगे। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।