अब काशीपुर वासियों को सड़को पर उड़ने वाले धूल भरे गुबार से मिलेगा छुटकारा, नगर की सड़कों को चकाचक व हरा भरा रखने के लिए नगर निगम ने शुरू की यह पहल

Now the residents of Kashipur will get rid of dust, the Municipal Corporation has started this initiative to keep the roads of the city shiny and green.

खबर शेयर करें -
राजू अनेजा,काशीपुर। नगर निगम काशीपुर द्वारा नगर को साफ व स्वच्छ रखने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए एक ऐसे सराहनीय कार्य की शुरुआत की है जिससे लोगों को अब सड़कों पर उड़ रहे धूल  के गुबार से तो छुटकारा मिलेगा ही साथ ही साफ व स्वच्छ रखने वाला काशीपुर अब हरा भरा भी नजर आएगा। जी हां नगर निगम द्वारा अब नगर निगम द्वारा काशीपुर की सड़कों पर साफ-सफाई के उपरांत टैंकर से पानी का छिड़काव करवाना शुरू कर दिया है इसके साथ ही
धरा को हरा भरा रखने के लिए सड़कों के किनारे एवं डिवाइडर लगे पेड़ पौधों  पर भी जल प्रवाह भी किया जाएगा।
काशीपुर नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अब काशीपुर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए काशीपुर नगर निगम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है उन्होंने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि गर्मियों में तेज हवा चलने पर सड़कों पर धूल के गुबार उड़ते हुए दिखाई देते हैं जिसके लिए नगर निगम द्वारा अब सड़कों पर झाड़ू लगने के बाद उस पर पानी का छिड़काव भी किया जाएगा लोगों को अब धूल भरी सड़कों की बजाय साफ व स्वच्छ सड़के नजर आएंगी उन्होंने बताया कि नगर को हरा भरा रखने के लिए सड़कों के किनारे व डिवाइडर के बीच में लगाए गए पेड़ पौधों को नगर निगम द्वारा अब  जल का प्रवाह किया जाएगा जिससे नगर वासियों को हरे भरे वातावरण में शुद्ध हवा मिलती रहे। उन्होंने नगर निगम द्वारा नगर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए किए जा रहे प्रयास को आमजन के सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि नगर को साफ स्वच्छ रखने के लिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है इसीलिए सड़कों पर सफाई होने के बाद जब पानी का छिड़काव किया जाएगा उसके उपरांत कोई भी सड़कों पर कूड़ा या करकट ना फेंके जिससे हमारा शहर साफ व स्वच्छ नजर आए।