गौला नदी के लालकुआं गेट से अवैध रूप से उपखनिज भर रहे दो वाहन पकड़े

खबर शेयर करें -

लालकुआं: वन विभाग की गौला रेंज की टीम ने लालकुआं निकासी गेट से अवैध रूप से उपखनिज भर रहे दो वाहनों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पकड़े गए एक वाहन की निकासी भी बंद थी। वन विभाग द्वारा दोनो वाहनों की सीज कर दिया।

यह भी पढ़े 👉 रुदपुर सिडकुल स्थित दुर्गा फाइबर में लगी आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

सोमवार को अवैध खनन की सूचना पर गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गौला नदी में उपखनिज भरने गए वाहनों की चैकिंग की। जिसमें टीम को बिना रायल्टी का टोकन लेकर नदी में गए दो वाहनों को पकडऩे में सफलता मिली। टीम ने दोनों वाहन संख्या क्रमश: यूपी02ए – 6610 व यूके06जी – 0126 को सीज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की दी है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उन्हें लालकुआं गेट से उपखनिज चोरी की सटीक सूचना मिली थी। पकड़े गए एक वाहन की रविवार को ओवरलोड ढ़ोने के चलने निकासी बंद थी। दो वाहन बिना रायल्टी के टोकन के उपखनिज भर रहे थे। टीम में उपराजिक प्रमोद बिष्ट, फोरेस्टर भुपाल जीना, नीरज रावत व पान सिंह मेहता मौजूद थे।