15 जून को कैंची धाम में लगने वाले मेले को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, मेला परिसर में रील बनाने पर रहेगा प्रतिबन्ध

The administration has tightened its belt for the fair to be held at Kainchi Dham on June 15, there will be a ban on making reels in the fair premises

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,नैनीताल।कैंची धाम में 15 जून को होने वाले स्थापना दिवस को लेकर  डीएम वंदना सिंह ने मंदिर समिति व संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें यातायात, पार्किंग, शौचालय, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

डीएम ने बताया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या पूर्व वर्षों की तुलना में अधिक होने की संभावना है। भीड़ की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने को निर्देश दिए हैं। 15 जून को मंदिर परिसर व रास्ते में रील वीडियो या फोटो खींचने पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि भीड़ के कारण कोई अव्यवस्था न हो। नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। भारी भीड़ के कारण 15 जून को श्रद्धालु प्रसाद नहीं ले पाते थे। इस बार 16, 17 और 18 जून को भी मंदिर समिति की ओर से मालपुए प्रसाद के रूप में बांटे जाएंगे। भंडारे के लिए सड़कों पर फड़ या दुकानें लगाने की अनुमति नहीं होगी। केवल पार्किंग स्थलों या निजी घरों के आंगन में ही भंडारा और पानी बांटा जा सकेगा। बैठक में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, एसडीएम तुषार सैनी, मंदिर समिति प्रबंधक प्रदीप साह आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पीएम मोदी आज करेंगे आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण, ₹5702 करोड़ की राहत राशि की मांग

क्या हैं तैयारियां?

  • दोपहिया वाहनों का प्रवेश कैंची धाम तक प्रतिबंधित रहेगा।
  • 10 स्थानों पर अस्थायी और स्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है, जहां से शटल सेवाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाया जाएगा।
  • हल्द्वानी, काठगोदाम, भीमताल, भवाली, खैरना, नैनी बैंड आदि से शटल सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
  • भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर 14 और 15 जून को ‘जीरो जोन’ प्रभावी रहेगा।
  • पैदल मार्ग और ट्रैकभवाली से नैनीताल के बीच पैदल ट्रैक तैयार कर लिया गया है। श्रद्धालु इस मार्ग से भी मंदिर तक पहुंच सकेंगे। पैदल चल रही भीड़ को आगे बढ़ाने के लिए रास्ते में फोटो-वीडियो लेने की अनुमति नहीं होगी।
  • 100 अतिरिक्त सफाईकर्मी तैनात किए जाएंगे।
  • नगर पालिका की ओर से मोबाइल टॉयलेट और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • स्वास्थ्य सेवाओं के लिए डॉक्टरों की टीम, एम्बुलेंस और पेयजल टेंकर उपलब्ध रहेंगे।
यह भी पढ़ें 👉  निगम व निकायों के कर्मचारियों को 11% बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, शासनादेश जारी

 

 

 

 

Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी, 187 सड़कें अब भी बंद

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें