गर्दन काटते समय मुड़ गया चाकू तो आरी से किए पिता के टुकड़े-टुकड़े, हत्यारे बेटे ने पुलिस से कहा- नहीं है कोई पछतावा

खबर शेयर करें -

पिता की हत्या करने वाले प्रिंस ने पुलिस के सामने कई राज खोले। उसने बताया कि वह पिता की हत्या के बाद घर में रखा सब्जी काटने वाला चाकू लेकर आए। उसी चाकू से वह पिता की गर्दन काटने लगा।

हालांकि धार तेज न होने के चलते चाकू मुड़ गया। इसी के बाद वह आरी वाली ब्लेड लाया पिता की गर्दन काटकर उसने अलग कर दी।

हत्या के बाद नहीं दिखा कोई भी पछतावा

गोरखपुर के तिवारीपुर में पिता की हत्या करने वाले आरोपी प्रिंस ने पूछताछ में बताया कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे पिता की हत्या करने के दौरान हाथ भी नहीं कांपे। शव के टुकड़े कर वह सूटकेस में भरकर ले गया और फेंक की तैयारी करने लगा। हालांकि छोटे भाई के आ जाने पर वह सूटकेस गली में रखना पड़ा।

पुलिस के सामने भी बेखौफ होकर खड़ा रहा प्रिंस

आरोपी के छोटे भाई प्रशांत ने बताया कि वह जब घर पहुंचा तो प्रिंस बाहर ही मिल गया। पिता के बार में पूछने पर भी ऐसा नहीं लगा कि प्रिंस ने उनकी हत्या कर दी है। हालांकि शाम तक जब पिता नहीं देखे तो उसे शक हुआ। मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई तब भी वह आराम से खड़ा रहा। हालांकि बाद में पुलिस की सख्ती के बाद उसने हत्या की वारदात को कबूल किया।

आरोपी दुकान और पैसों की कर रहा था मांग

प्रशांत ने बताया कि उसके घर में खून के छींटे भी दिखाई दिए। उसे बाद में साफ भी किया गया था। हालांकि वह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया। इन्हीं चीजों को देखकर प्रशांत को शक हो गया। प्रशांत ने बताया कि बीते कई दिनों से पिताजी औऱ प्रिंस के बीच विवाद हो रहा था। इसी के चलते पिता मधुर मुरली तनाव की स्थिति भी थी। इसी बीच प्रिंस अपनी पत्नी से भी झगड़ा करने लगा। प्रिंस कह रहा था कि उसे पैसा चाहिए और वह उसे एक दुकान दे दें जिसे किराए पर उठाकर वह खर्च चलाएगा।