उत्तराखंड त्रासदी पर पीएम मोदी ने जताया दुख, सीएम धामी से की बात

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में अचानक आई बाढ़ की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया।


 

धराली में बादल फटने से हुआ हादसा

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 10 साल के मासूम की गला काटकर हत्या, तंत्र क्रिया का शक

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, ”मैं उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और उनकी कुशलता की कामना करता हूं।” उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से बात करके हालात की जानकारी ली है। उन्होंने यह भी कहा कि राहत और बचाव दल लगातार काम कर रहे हैं और प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : छोटी बात पर पत्नी पर तान देता था बंदूक, डीएम ने रद्द किया पति का शस्त्र लाइसेंस

गौरतलब है कि मंगलवार को धराली के ऊंचाई वाले गांवों में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और कई घर बह गए। हादसे के तुरंत बाद हर्षिल से सेना की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य में जुट गई है। धराली, गंगोत्री यात्रा का एक प्रमुख पड़ाव है, जहाँ कई होटल और होमस्टे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, निर्दलीय प्रत्याशियों से संपर्क