काशीपुर: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत मामले पर चार माह बाद जागी पुलिस, कोर्ट के आदेश पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर।सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के मामले में कुंडा पुलिस की सुस्ती उजागर हुई है। हादसे के करीब चार माह बाद अब जाकर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जसपुर के कालियावाला निवासी सरजीत कौर पत्नी स्वर्गीय जसवंत सिंह ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 20 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे उसके पति हल्दुआ से पैदल अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह गोविंदपुर स्थित अमृत होटल से कुछ आगे पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर के अज्ञात चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि जसवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़िता ने घटना की सूचना तत्काल कुंडा पुलिस को दी और तहरीर भी सौंपी, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
न्याय न मिलने पर पीड़िता को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट के आदेश के बाद कुंडा पुलिस ने अब अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
चार माह की देरी ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  UGC के नए नियमों पर पुनर्विचार की मांग, सामाजिक समरसता बनाए रखने को प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें