पंतनगर : शांतिपुरी में कलियुगी बेटे ने पिता की चाकू घोंपकर की हत्या

खबर शेयर करें -

पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर एक में एक युवक ने शराब के नशे में अपने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि परिजनों ने अभी पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं सौंपी है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स की हत्या की गई वो आर्मी से सूबेदार के पद से रिटायर्ड था. वहीं घटना की सूचना छोटे बेटे ने पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में शराब घोटालो के आरोपी रहे पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मात्र 600 वोट से चुनाव हारे,बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवा ने उन्हें 600 वोटों से पटखनी दी

मामूली विवाद में बेटे ने पिता को घोंपा चाकू:पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर एक में एक बेटे ने शराब के नशे में पिता पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. आनन-फानन में घायल को किच्छा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. हालांकि अभी परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि भजमन गिरि शराब पीने का आदी था. शराब पीकर वह घर में आए दिन झगड़ा करता रहता था.

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में 27 सालों का सूखा दूर कर भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर, सशक्त नेतृत्व और चुनावी रणनीति के साथ भाजपा ने दिल्ली में चुनावी किले को किया फतह

छोटे बेटे ने पुलिस को दी घटना की सूचना:बीते देर रात भी भजमन गिरि शराब पीकर घर में झगड़ा कर रहा था. बीच बचाव करने आए पिता दीवान गिरि पर आरोपी भजमन गिरि ने चाकू से हमला कर दिया. चाकू से गिए गए हमले से दीवान गिरि घायल हो गया. परिजनों ने तत्काल घायल को किच्छा अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. रात्रि में लगभग साढ़े 11 बजे छोटे बेटे अंकित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भजमन गिरि को चाकू के साथ हिरासत में ले लिया है. दीवान गिरि आर्मी से सूबेदार के पद से रिटायर्ड हुए थे.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शराब के नशे में तीन मजदूरों की आपस में हुई कहासुनी, दो दोस्तो ने अपने तीसरे साथी की लोहे के रॉड से मारकर की हत्या

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें