पिथौरागढ़: बजरी खनन के दौरान पहाड़ी दरकने से मजदूर की दबकर मौत

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ के बेरीनाग इलाके में बजरी खनन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें पहाड़ी दरकने से एक मजदूर की मलबे में दबकर मौत हो गई।

💔 दुर्घटना का विवरण

  • मृतक: सुंदर राम (55 वर्ष), पुत्र शेर राम, निवासी बोकाटी पभ्या।

  • घटनास्थल: बेरीनाग तहसील मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर राईआगर के पास भंडारीगांव पैदल मार्ग

  • घटना: शनिवार शाम को सुंदर राम पहाड़ी से बजरी निकाल रहे थे। इसी दौरान अचानक पहाड़ी दरक गई और वह मलबे में दब गए।

  • उद्धार: साथ में मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और परिवार को सूचना दी। बेरीनाग कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद सुंदर राम को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नैनीताल से लौट रहे लिव-इन पार्टनर में झगड़ा, प्रेमिका ने पत्थर मारकर तोड़े प्रेमी की कार के शीशे

वरिष्ठ उप निरीक्षक हरीश कोरंगा और एएसआई शांति प्रकाश ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी बेरीनाग भेज दिया है।

🗣️ परिजनों और प्रशासन का पक्ष

  • परिवार की स्थिति: मृतक सुंदर राम घोड़ों से सामग्री ढोकर और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उनकी मौत से परिवार गहरे सदमे में है।

  • ग्राम प्रधान की मांग: ग्राम प्रधान पभ्या, संजय तिवारी ने बताया कि सुंदर राम की मौत मजदूरी के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से हुई है। उन्होंने सरकार से मृतक मजदूर के परिवार को ₹10 लाख का मुआवजा देने की मांग की है।

  • प्रशासन की जांच: एसडीएम आशीष जोशी ने बताया कि इस संदर्भ में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भोटिया पड़ाव चौकी के पास थार से स्टंटबाजी, ड्राइवर गिरफ्तार और वाहन सीज
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  13 साल के छात्र ने भालू से भिड़कर बचाई दोस्त की जान, बहादुरी की हो रही सराहना

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें