PM मोदी ने महिलाओं के लिए की नई ड्रोन योजना की घोषणा, ड्रोन उड़ाने के मिलेंगे 15000 रुपये

खबर शेयर करें -

महिला स्व सहायता समूह (एसएचजी) से जुड़ी महिलाओं को लखपति बनाने की योजना पर अमल शुरू हो गया है. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री ने लखपति दीदी योजना लाने घोषणा की थी. इस योजना के तहत सरकार ने 1261 करोड़ रुपए खर्च कर 15,000 महिला एसएचजी को ड्रोन मुहैया कराने का फैसला किया गया है.

मंगलवार देर रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी की बैठक में लिए गए फैसले के तहत आगामी दो वित्त वर्ष 2024-25 व वित्त वर्ष 25-26 के दौरान महिला एसएचजी को 14,500 ड्रोन दिए जाएंगे. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह योजना पीएम मोदी की लखपति दीदी पहल के हिस्से के रूप में बेहद महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक, महिला नीति जैसे कई प्रस्तावों हो सकते हे पास

इस ड्रोन योजना के माध्यम से ड्रोन उर्वरकों और कीटनाशकों के छिड़काव में सहायता मिलेगी. इसके लिए करीब 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ड्रोन पायलट को 15,000 रुपये और सह-पायलट को करीब 10,000 रुपये का मानदेय मिलेगा.

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक, महिला नीति जैसे कई प्रस्तावों हो सकते हे पास

15,000 महिला एसएचजी को मिलेगी ट्रेनिंग

सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि खेती में ड्रोन के इस्तेमाल लायक इलाके को देखते हुए 15,000 महिला एसएचजी को चुना जाएगा और क्लस्टर लेवल फेडरेशन का गठन किया जाएगा. कम से कम 1000 हेक्टेयर भूमि पर ड्रोन से कीटनाशक व खाद के छिड़काव की संभावना वाले इलाके में ड्रोन को प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक ड्रोन पर 10 लाख रुपए का खर्च आता है और इनमें से आठ लाख रुपए सरकार देगी. बाकी के दो लाख सीएलएफ नेशनल एग्रीकल्चर इंफ्रा फाइनेंसिंग फैसिलिटी से लोन लेगा.