हल्द्वानी: नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट सामान्य होने के बाद इस पद के लिए दावेदारी की होड़ तेज हो गई है। हाल ही में हुए चुनाव में 27 सीटों में से 18 पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं, जबकि भाजपा को 7 और कांग्रेस को केवल 2 सीटें मिली हैं। ऐसे में बहुमत का जादुई आंकड़ा (14 सदस्य) जुटाने के लिए निर्दलीय सदस्यों का समर्थन निर्णायक साबित होगा।
दावेदारों और उनके समर्थकों के बयान
- बहादुर सिंह नगदली (भाजपा): ओखलकांडा से जिला पंचायत सदस्य चुने गए नगदली ने भाजपा जिलाध्यक्ष को अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी का पत्र सौंपा है।
- पुष्पा नेगी (निर्दलीय): सूपी से निर्दलीय जीतीं पुष्पा नेगी के पति लाखन सिंह नेगी ने कहा है कि अगर कांग्रेस उन्हें अधिकृत करती है, तो वह अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगी।
- दीपा दरम्वाल (भाजपा समर्थित): देवलचौड़ से चुनाव जीतने वाली दीपा दरम्वाल के पति आनंद सिंह दरम्वाल ने 17 सदस्यों का समर्थन होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि डॉ. छवि कांडपाल बोरा और यशपाल आर्य समेत 17 सदस्यों ने उनकी पत्नी को अध्यक्ष बनाने पर सहमति दे दी है।
- दीपा चंदोला (निर्दलीय): लालकुआं की जग्गीबंगर सीट से 7770 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीतीं दीपा चंदोला के पति कमलेश चंदोला ने भी महत्वपूर्ण पद के लिए दावा किया है। वह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क में हैं।
निर्दलीय सदस्यों का महत्व
चोरगलिया आमखेड़ा सीट से निर्दलीय जीतीं लीला बिष्ट के पति अर्जुन बिष्ट ने बताया कि दोनों दलों ने उनसे संपर्क किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि उनकी पत्नी को जिला उपाध्यक्ष बनाने वाले दल को ही वे अपना समर्थन देंगे। उन्होंने यह भी मांग की है कि मेयर की तरह जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी सीधे जनता द्वारा कराया जाना चाहिए।
फिलहाल, दोनों प्रमुख दल अपने-अपने पास बहुमत होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन अंतिम फैसला निर्दलीय प्रत्याशियों के रुख पर निर्भर करेगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें