लालकुआं: पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान जैसे ही बरेली रोड क्षेत्र के बैलट बॉक्स खुले, ग्राम प्रधानों के साथ-साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों के भी परिणाम सामने आने लगे हैं। इसी कड़ी में, मोटाहल्दु की ग्राम बकुलिया ग्राम पंचायत किशनपुर सकुलिया से पुष्पा विपिन जोशी ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुई हैं।
यह जीत उनके परिवार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि पुष्पा जोशी और उनके पति विपिन जोशी लगातार चार बार ग्राम प्रधान चुने जा चुके हैं। उनकी इस कामयाबी पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस जीत ने क्षेत्र में उनके परिवार के प्रभाव और जनता के भरोसे को एक बार फिर साबित कर दिया है।