राहुल गांधी को BJP कार्यकर्ताओं ने दिए आलू, कहा- अब सोना दीजिए, जवाब में कांग्रेस नेता ने दी फ्लाइंग किस
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों मध्यप्रदेश से गुजर रही है. आज जब यात्रा शाजापुर जिले में पहुंची तो राहुल गांधी खुली जीप में सवार थे.
इस दौरान रोड किनारे खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. राहुल गांधी ने जब बीजेपी कार्यकर्ताओं को देखा तो काफिला रोककर जीप से उतरकर नीचे आए और सीधे उनके पास गए, उनसे हाथ मिलाने लगे.
बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी को देने के लिए आलू लेकर आए थे और इसके बदले सोना देने की मांग कर करने लगे. इस पर राहुल गांधी मुस्कुराए और बीजेपी कार्यकर्ताओं की इस मांग पर फ्लाइंग किस देने लगे और फिर वापस अपनी जीप में सवार हो गए.
‘मोदी चाहते हैं आप जय श्रीराम बोलें और भूखे मर जाएं’, राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा
दरअसल राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होता है, जिसमें राहुल गांधी कथित तौर पर एक ओर से आलू डालकर दूसरी ओर से सोना निकालने की बात करते दिखते हैं. हालांकि इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि बीजेपी आईटी सेल एडिट करके वीडियो शेयर करती है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को दिए आलू
इसी वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को आलू दिए और उनसे सोना की मांग करने लगे. आलू लेते समय राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से हंसकर कहा कि आलू देते वक्त घबराएं नहीं. इसके बाद राहुल गांधी ने आलू ले लिए और बदले में उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से हाथ भी मिलाया और उन्हें फ्लाइंग किस भी दी.
इस दौरान एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद थे.












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें